यमुनानगर

भूक्की (चुरा पोस्त) सहित एक आरोपी काबू

यमुनानगर, 8 अक्तूबर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में अपराध शाखा-2 की टीम ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपराध  शाखा-2 के इंचार्ज  निरीक्षक महाबीर ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र त्रिलोक सिंह वासी विजय कॉलोनी शहर यमुनानगर को 546 ग्राम भूक्की (चुरा पोस्त) सहित काबू किया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Twitter
13:34