यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 60वें दिन भी रहा जारी

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 60वें दिन भी रहा जारी

-14 अगस्त को जेल भरो आंदोलन का किया ऐलान

यमुनानगर, 13 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 60वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों मोती राम, रमेश शर्मा कुमार, राजीव कुमार, रमेश कुमार को माला पहनाकर की गई। आज सीटू के बैनर तले छछरौली व खिजराबाद ब्लॉक के आशावर्कर संगठन ने बारिश के चलते धरना स्थल पर पहुंचकर बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को समर्थन देते हुए 14 अगस्त को जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही। जिला सचिव गुरविंदर कौर ने सरकार के इस शर्मनाक कार्य की आलोचना करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से अपील की कि मानवीय रुख अपनाते हुए इनकी सेवाएं बहाल करके, इन्हें पुनः आबाद करने का कार्य करें और सरकार से माँग की कि पीटीआई की नई भर्ती के लिए 23 अगस्त, 2020 को जो लिखित परीक्षा रखी गई हैं उसको स्थगित करे और 1983 पीटीआई की सेवाएं बहाल करें। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त के जेल भरो आंदोलन में सभी संगठनों सर्वकर्मचारी संघ, सीटू, रोडवेज, बिजली विभाग, आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन, आशा वर्कर, मिडडेमील वर्कर, अग्निशमन विभाग, किसान यूनियन और सभी शिक्षक संगठन मिलकर भाग लेंगे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, सीटू नेता विनोद त्यागी, गोविंद सिंह भाटिया, संजीव नागरा, विजय कुमार, परमजीत कौर, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान यशवंत राणा व अन्य मौजूद रहे।

Twitter
03:09