महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय समिति के पूर्व प्रधान स्व. लाला देशराज गोयल का जन्मोंत्सव पौधा रोपण कर मनाया
महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय समिति के पूर्व प्रधान स्व. लाला देशराज गोयल का जन्मोंत्सव पौधा रोपण कर मनाया
जगाधरी, 13 अगस्त (सच की ध्वनि)- महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय समिति के पूर्व प्रधान स्व. लाला देशराज गोयल की याद में उनके जन्म दिवस पर काॅलेज प्रांगण में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कॉलेज स्टॉफ सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एनएसएस की दोनांे इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय चावला एवं डॉ. राखी की देखरेख में सभी ने पौधा रोपण किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीके बाजपेयी ने स्टाफ सदस्यांे को महाराजा अग्रसैन कॉलेज व प्रबन्धकीय संस्थान के प्रति स्व. लाला देशराज द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि स्व. लाला देशराज एक निष्ठावान व सच्चे समाजसेवी होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित उद्योगपति भी रहे। उन्होने, हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़, हरिद्वार, जम्मू कश्मीर तक ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपने व्यापार को विस्तार दिया। वे आजीवन महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय प्रबन्धन समिति के प्रधान रहे। उन्होंने इस शिक्षण संस्थान को अपने अनुभवों व सूझ-बूझ से नई उंचाई तक पहुंचाया।