रोहतक जिला की हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की टाॅपर मनीषा को जागृति फाउंडेशन ने किया सम्मानित
रोहतक जिला की हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की टाॅपर मनीषा को जागृति फाउंडेशन ने किया सम्मानित
-छा़त्रा की आगे की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने का भी किया वायदा
यमुनानगर, 13 अगस्त (सच की ध्वनि)- यमुनानगर जिले की जागृति फाउंडेशन द्वारा जिला रोहतक के गांव बैंसी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा मनीषा को सम्मानित किया गया। बता दें कि मनीषा ने हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में बारहवीं कक्षा में 98.7 प्रतिशत अंक लेकर अपने जिले में प्रथम व प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जागृति फाउंडेशन के सदस्य शिव कुमार और गौतम गर्ग ने बताया कि उनकी फाउंडेशन छात्रा की आगे की सारी पढ़ाई का खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी लेती है। छात्रा को जब भी किसी चीज की जरूरत होगी तो उनकी फाउंडेशन हमेशा इसका सहयोग करेगी। इस पर रोहतक उपायुक्त आरएस वर्मा ने जागृति फाउंडेशन के सदस्यों का अभिनंदन किया। उपायुक्त महोदय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूल स्टाफ ने छात्रा मनीषा को 11000-11000 रुपए देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीईओ विजयलक्ष्मी, बीईओ मनजीत मलिक, प्रधानाचार्य जय भगवान सिंहमार, स्कूल स्टाफ और जागृति फाउंडेशन के सदस्य सुरेंद्र मोहन, विरेंद्र मित्तल, गौतम गर्ग, संजीव मेहता, शिव कुमार, गोपाल सिंह, तरुण डोगरा, संदीप दुग्गल, सागर व अन्य उपस्थित रहे।