पठन कौशल में मीना ने मारी बाजी
यमुनानगर,29 मई (सच की ध्वनि)राजकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ी मुंडो में शनिवार को रीडिंग चैलेंज प्रोग्राम पठन कौशल के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सातवी कक्षा की छात्रा मीना ने पहला स्थान लेकर बाजी की। दूसरे स्थान पर आठवीं कक्षा की छात्रा खुशी व तीसरे स्थान पर आठवीं कक्षा की ही संजना रही। कार्यक्रम में स्कूल इंचार्ज सुनीता व अध्यापक पवन कांबोज ने बताया कि रीडिंग चैलेंज प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में पढ़ने की आदत को बनाकर रखना है। स्कूलों में पठन की आदत को लेकर ही सरकार द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। इस अभियान का जिक्र नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी किया गया है। इस अभियान से स्कूली शिक्षा में काफी सुधार होगा। मौके पर मंजू गुप्ता, मीनाक्षी, सुमन, कल्पना शर्मा, गीता, श्याम सिंह आदि मौजूद रहें।