यमुनानगर

भारतीय किसान यूनियन ने घाड़ क्षेत्र की कमेटी का गठन किया

भारतीय किसान यूनियन ने घाड़ क्षेत्र की कमेटी का गठन किया

बलजीत सिंह संधाए बने प्रधान

यमुनानगर, 13 अगस्त (सच की ध्वनि)- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह द्वारा घाड़ क्षेत्र रणजीत पुर में सभाओं को संबोधित किया गया। साथ ही इस अवसर पर घाड़ क्षेत्र के रणजीत पुर की कमेटी का गठन भी किया गया। सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि किसान आज भी आजाद नहीं है। सरकार किसान विरोधी तीन अध्यादेश लाकर किसानों को मारने का काम कर रही है। पूरे हरियाणा और पंजाब का किसान इन तीनों अध्यादेशों के खिलाफ एक जुट हो गया है। 15 अगस्त को हरियाणा प्रदेश के सभी किसान अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर काले झंडे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करेंगंे और सरकार को विवश करेंगें कि यह तीनों अध्यादेश वापस लिए जाएं क्योंकि अगर देश से एमएसपी ही खत्म हो गया तो किसान अपना अनाज कहां बेचेगा। किसान पहले ही आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और ऊपर से सरकार किसान विरोधी अध्यादेश लेकर आई है जोकि सरासर किसानों को खत्म करने का बीजेपी सरकार का इरादा है। इस मौके पर घाड़ क्षेत्र की कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से बलजीत सिंह संधाए को प्रधान, रफी मोहम्मद माजरी को उप-प्रधान, राजवीर पीपलीवाला महासचिव, रियासत अली माजरी कैशियर, अमित बसाती पीपलीवाला सचिव, अमर सिंह को संगठन सचिव व सतनाम रंजीतपुर को सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर हरपाल सिंह सुढल प्रदेश संगठन सचिव, संजू गुंदियाना जिला प्रधान, नेम सिंह को प्रदेश सलाहकार, पवन कुमार, जगमाल अली, संदीप कुमार, महेंद्र सिंह, राम सिंह, नसीब सिंह, ध्यान सिंह, सतनाम सिंह, विक्की, जसपाल, धर्मपाल और सेवा सिंह काला मौजूद रहे।

Twitter
06:23