यमुनानगर

उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशनुसार बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, डीएसपी देशराज ने साढौरा में हो रही रामनवमी शोभायात्रा का निरीक्षण किया।

यमुनानगर, 22 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशनुसार बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, डीएसपी देशराज ने साढौरा में हो रही रामनवमी शोभायात्रा का निरीक्षण किया। शोभायात्रा मंदिर सीताराम से शुरू हो कर बाजार से होती हुई श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंची।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैक किया सरकार द्वारा जारी किए आदेशों की पालना हो रही है या नहीं। अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की पालना करते हुए नही पाया गया तो प्रशासन द्वारा उस के खिलाफ  आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 में निहित शक्तियों के अनुसार सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन मोके पर सभी का मास्क लगा था और बाजार में सभी दुकानदारों ने भी मास्क लगा रखा था। उन्होंने बताया कि सभी ने नियमों का पालन किया हुआ था। उन्होंने इसके बाद साढौरा, बिलासपुर, छछरौली, पंजेटों के पैलेस चैक किए। सभी पैलेस मालिकों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी से अपील की है कि मास्क लगाए, हाथों को सैनेटाइजर करें और दो गज की दूरी का पालन करें।
एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा मास्क ना लगाकर घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। आम जनता से अपील है कि रात को बिना वजह सडक़ों पर न घुमें। नियमों का पालन करे, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जो हिदायतें इस महामारी से बचने के लिए जारी की गई हैं उनका पालन करें ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने नाइट कफ्र्यू के आदेश दिए हुए हैं। नाईट कफ्र्यू के दौरान बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप से घर से बाहर न निकले। जारी आदेश में नियमों की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 में निहित शक्तियों के अनुसार सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर छछरौली के तहसीलदार तरुण सहोता, साढौरा के नायब तहसीलदार भारत भूषण, एएसआर वीरेंद्र सिंह ढाडा, साढौरा के थाना प्रभारी दीदार सिंह, बिलासपुर के थाना प्रभारी  जोगिंद्र सिंह, छछरौली के थाना प्रभारी लज्जा राम, राजबीर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Twitter
01:27