यमुनानगर

राजकीय विद्यालय बहादूरपुर में पढ़ रहे स्कूली बच्चों के लिए एक्वागार्ड व वॉटर कूलर लगाया गया

राजकीय विद्यालय बहादूरपुर में पढ़ रहे स्कूली बच्चों के लिए एक्वागार्ड व वॉटर कूलर लगाया गया है यह जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी ने दी।

यमुनानगर, 31 मई-हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बहादूरपर सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा युवा नेता मुदित बंसल, समाजसेवी अशवनी सिंगला, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल रहे, कार्यक्रम में समाजसेवी अश्विनी सिंगला ने स्कूल में बच्चों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था करते हुए एक्वागार्ड व वॉटर कूलर उपहार में दिया।

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपर ने बताया कि बच्चों को स्वच्छ व ठंडा जल उपलब्ध करवाने के मकसद से यह भेंट की गई है, जल के बिना हम मानव जीवन की कल्पना नहीं कर सकते व जल बचाने के लिए हम सब को प्रयास करने होंगे। अशोक चौधरी बहादुरपुर ने बताया कि समाजसेवी अश्विनी सिंगला समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बहादूरपुर स्कूल में जल्द ही अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर सुमन चौधरी, कपिल मनीष गर्ग, अनिल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Twitter