रुद्रावतार है वीर बजरंगी: भट्टी
कुरुक्षेत्र, 10 नवम्बर(सच का ध्वनि): प्रसिद्ध दु:खभंजन मंदिर में कार्तिक मास के मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया। जिसमें वीर बजरंगी के भक्तों ने सबकी सुख-शांति के लिए पूर्ण आहूति डाली और सामाजिक दूरी बनाकर साप्ताहिक सत्संग किया गया तथा पूजा-अर्चना की व वीर बजरंगी को सिंदूर व फूलों से सजाया गया। बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा कि जगत के नियंता भगवान शिव व भगवान कृष्ण ने गीता के उपदेश में भी कहा है कि रुद्रों में मैं स्वयं हूं व स्वयं शिव ने कहा कि वीर बजरंगी रुद्रावतार है। इस अवसर पर ज्ञान चंद पराशर, एचके पाल, सुशाील कुमार शास्त्री, कुलवंत सिंह भट्टी, नरेन्द्र संधू, मनजीत कुमार, अजय गौड़, रवि शंकर शर्मा, सोहन लाल शर्मा, सुरेश कश्यप, सत्यनारायण शर्मा आदि श्रद्धालु प्रमुख रुप से मौजूद रहे।