यमुनानगर

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने सड़कों पर खर्चें 19 करोड़, 18 लाख, 45 हजार रूपये: उपायुक्त

यमुनानगर, 10 नवम्बर(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड यमुनानगर द्वारा गत एक वर्ष के दौरान जिला में नई ग्रामीण सड़कों के निर्माण, विभिन्न गांवों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों की विशेष मुरम्मत तथा विभिन्न अनाज मंड़ियों में किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्ण किए गए असंख्य विकास कार्यों पर 19 करोड़, 18 लाख, 45 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा नई ग्रामीण सड़कों  के निर्माण पर 7 करोड़, 3 लाख, 95 हजार रूपये, ग्रामीण लिंक सड़कों की विशेष मरम्मत पर 8 करोड़, 48 लाख, 84 हजार रूपये तथा अनांज मंडिय़ों में असंख्य विकास कार्यों को पूर्ण करने पर 3 करोड़, 65 लाख, 66 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है।
Twitter
11:35