यमुनानगर

जिला यमुनानगर के 12 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन मुक्त

यमुनानगर, 6 सितम्बर(सच की ध्वनि): उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं काॅलोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 12 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया हैं। उपायुक्त ने बताया कि 1289 मुखर्जी पार्क जगाधरी, खंड सरस्वती नगर के गांव सुखदासपुरा व गधोली, 4जे एनजीओ ब्लाक पुलिस लाईन जगाधरी, परशुराम काॅलोनी जगाधरी, 26-डी 2868 छोटी लाईन प्रोफेसर काॅलोनी, 40-बी प्रोफेसर काॅलोनी, 192 ईस्ट भाटिया नगर, 217 विश्वकर्मा मोहल्ला यमुनानगर, मकान न0-655/2 बसंत नगर, 1300-एल मंगतपुरा जगाधरी, तथा बिलासपुर चैक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अतः इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है।  उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।

Twitter
23:43