यमुनानगर

योग वाॅलियंटर्स अब अपने हकों के लिए उच्च न्यायालय का खटखटाएंगें दरवाजा

-योग शिक्षक संघ ने मीटिंग में लिया फैसला

यमुनानगर, 06 सितम्बर(सच की ध्वनि)- योग शिक्षक संघ हरियाणा की जिला शाखा यमुनानगर के योग वाॅलियंटर्स ने बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगाचार्य दीपक बडोला ने की। इस बैठक में रोहतक के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र व सोनू विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दीपक बडोला ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि योग वाॅलियंटर्स अब अपने हक के लिए अपने आयुष में समायोजन के लिए हरियाणा उच्च न्यायालय का सहारा लेंगें।
उन्होंने कहा कि योग वाॅलियंटर्स मंत्रियों, नेताओं व अधिकारियों के झूठे आश्वासनो से तंग आ चुके है। ना ही अधिकारी काम करते है, ना ही सरकार काम कर रही है। सरकार ने योग को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनाकर रख दिया है। यहां तक कि योग परिषद् बनाया गया था, उसके चेयरमैन डाॅ जयदीप आर्य भी योग वाॅलियंटर्स की सुध नहीं ले रहे है वो तो बस अपने पद का आनंद ले रहे हैं। योग परिषद् को जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया था, वह कार्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा। इसलिए वे अब अपने हक के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हो गए है। इस मौके पर नीरू मित्तल, विकास सैनी, देवेंद्र कुमार, रवि कुमार व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Twitter
13:05