यमुनानगर

सहायक महाधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के को-ऑपटिड कमेटी सदस्य नियुक्त

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 18 मार्च()हरियाणा सरकार के सहायक महाधिवक्ता एवं बुड़िया क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी सुरेंद्र कुमार को पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की को-ऑपटिड कमेटी (अनुशासनात्मक समिति ) के सदस्य नियुक्त किया गया है। य‌ह नियुक्ति पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव ने बार काउंसिल का विस्तार करते हुए की। सुरेंद्र कुमार की इन नियुक्ति पर विधायक घनशयाम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, शिक्षामंत्री कंवरपाल के सुपुत्र नि‌श्चल चौधरी समेत कई पदाधिकारियों ने भी खुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है।
पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन मिंदरजीत यादव ने बताया कि यमुनानगर के एडवोकेट सुरेन्द्र को बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ का को-ऑपटिड सदस्य नियुक्त किया गया। बार काउंसिल की मीटिंग में बार काउंसिल का विस्तार करते हुए सुरेंद्र की नियुक्ति की गई। ये कमेटी हरियाणा व पंजाब के वकीलों के कार्य व व्यवहार के संदर्भ में निर्णय लेती है। बता दें कि सुरेंद्र कुमार हरियाणा सरकार में सहायक महाधिवक्ता है व पूर्व में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद हरियाणा के प्रदेश मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में रहे है। इस अवसर पर एडवोकेट राजेश गौर, एडवोकेट नरेंद्र परमार, अश्वनी सैनी, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मपाल, एडवोकेट दिनेश चौहान आदि मौजूद रहें।

Twitter