अम्बाला मंडल, द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया सी स्तरीय कल्याण गोष्ठी का आयोजन
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 18 मार्च( ) पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सी स्तरीय कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस महा निरीक्षक श्री वाई.पूरण कुमार भा.पु.से. अंबाला मंडल अंबाला द्वारा की गई। गोष्ठी में श्री हिमांशु गर्ग भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्री कमलदीप गोयल एच.पी.एस.पुलिस अधीक्षक यमुनानगर, श्री हामिद अख्तर भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री नूपुर बिश्नोई उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, सुभाष बिश्नोई उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री देवक राम इंस्पेक्टर,श्री नरेंद्र कुमार, वेलफेयर इंस्पेक्टर,.एएसआई प्रवीण कुमार सिपाही कुलबीर जिला कुरुक्षेत्र से, श्री प्रमोद कुमार उप पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री देशराज उपनिरीक्षक यमुनानगर, श्री राकेश कुमार वेलफेयर इंस्पेक्टर, श्री राकेश कुमार उप निरीक्षक जिला यमुनानगर से, श्री अनिल कुमार उप पुलिस अधीक्षक अंबाला, श्री सज्जन कुमार इंस्पेक्टर, सतीश कुमार वेलफेयर इंस्पेक्टर उप निरीक्षक गुरबख्श, महिला सिपाही रिंकी , शिखा जिला अंबाला से,अंबाला मंडल कार्यालय से उप निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक इंद्र कुमार, एएसआई रंजीत सिंह, उप निरीक्षक जगमिंदर सिंह, मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार द्वारा भाग लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आज भी पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात अपने परिवारों से दूर रहकर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जिस प्रकार पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों से आपसी तालमेल करके पूरी जिम्मेवारी से कार्य किया है, वह न केवल सहरानीय है बल्कि एक साहसिक भी है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आह्वïान किया कि वे लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ एक स्थान पर भीड इक्टठी न करने के प्रति भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन में पुलिस विभाग की अहम भूमिका होती है और लोगों को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस से काफी उम्मीदें भी होती है। इसलिए हमें लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी डयूटी पूरी लग्न व ईमानदारी से करते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बारीकी से वार्षिक निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत भी की।
गोष्ठी में पुलिस विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं व भेजे गए सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। अम्बाला मंडल स्तर पर मानने योग्य सुझावों को गोष्ठी के अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किया गया तथा सरकार स्तर के मुद्दों को बी स्तरीय गोष्ठी के लिए भेजा जाएगा।