यमुनानगर

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में मातृ दिवस मनाया

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में मातृ दिवस मनाया गया। दुनिया में आते ही बच्चा सबसे पहला जिस स्पर्श को पहचानता है जिस आवाज को सुनकर मुस्कुराता है और जिसकी गोद में खुद को सुरक्षित महसूस करता है वो होती है बच्चे की माता। अपनी माता के निश्छल, निस्वार्थ एवं अमूल्य प्रेम के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी के बच्चों ने मातृ दिवस मनाया। कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने कविता, भाषण गीत एवं नृत्य द्वारा अपना- अपना प्रेम प्रकट किया। कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा उन्नति एवं आठवीं कक्षा की छात्रा दीपिका द्वारा किया गया। संगीत अध्यापक आशीष ने कार्यक्रम संचालन से सहयोग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि हमारी सबसे पहली गुरु हमारी माता होती हैं। जो बच्चे अपनी माता का आदर करते हैं, उनकी सभी बातों का अनुसरण करते हैं वही जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं क्योंकि माता और पिता हमेशा अपने बच्चों का हित चाहते हैं और उन्हें सही राह दिखाते है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत कविता एवं नृत्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी है। बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ, अन्य गतिविधियों मेें भी जोश, उत्साह व उमंग से भाग लेते है।
Twitter
20:53