किसान उत्पादक समूह की जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की 6वीं बैठक का आयोजन
यमुनानगर, 16 मई-राहुल हुड्डा, चैयरमैन-कम-उपायुक्त, जिला स्तरीय निगरानी कमेटी, यमुनानगर ने मंगलवार दोपहर 1 बजे जिला यमुनानगर में बनी किसान उत्पादक समूह की समीक्षा करते हुए 6वीं जिला स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त महोदय की भारत सरकार की 10000 एफ.पी.ओ. बनाने की स्कीम के अन्तर्गत जिला यमुनानगर में 2 सी.बी.बी.ओ. के माध्यम से कुल 7 किसान उत्पादक समूह बनाए गए है। बैठक में उपरोक्त समूहों की प्रगति बारे विस्तृत विचार-विम्र्श किया गया तथा समूहों से जुड़े किसानों की फसलों का भौतिक सत्यापन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा एवं राजस्व विभाग द्वारा किए गए सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित सी.बी.बी.ओ. को पूरी योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए तथा किसी भी परियोजना को लगाने से पहले मंडीकरण की विस्तृत जानकारी व उसकी बिक्री बारे पुक्ता योजना बनाने के लिए भी आदे्श दिए। प्रतापनगर किसान उत्पादक समूह के निदेशक ने यूरिया व पी.ओ.एस. न मिलने बारे उपायुक्त को अवगत कराया जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस स्कीम के तहत कलस्टर बनाकर उन कलस्टरों में किसान उत्पादक संगठन बनाकर किसानों को जागरूक किया जाए और किसान उत्पादक संगठन (बागवानी, कृषि, मत्स्य, पशुपालन) बनाकर अपने उत्पाद तैयार करें तथा संगठन के माध्यम से अपने उत्पाद को मार्किट में बेचें तथा जिला व राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाए।
उन्होनें सी.बी.बी.ओ. को आदेश देते हुए कहा कि किसान उत्पादक संगठनों से जुड़े किसानों के उत्पाद का मार्किट लिंकेज करवाए और एग्री उत्पाद से संबंधित कम्पनियों के साथ कॉनट्रैक्ट फार्मिंग करवाकर किसान उत्पाद का अधिकतम मूल्य दिलवाएं। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने कमेटी को सी.बी.बी.ओ. द्वारा दिए गए वर्ष 2023-24 के एनुवल एक्शन प्लॉन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद सी.ई.ओ. नवीन कुमार आहुजा, दीपक जाखड़ ए.जी.एम. नाबार्ड, एस.डी.ए.ओ. डॉ. राकेश पोरिया, इंजीनियर कपिल कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र दामला डॉ. एन.के.गोयल, महेश कुमार मत्स्य अधिकारी, मनोज पांडे एआईपीआरओ व जिला उद्यान अधिकारी, डॉ. कृष्ण कुमार, तकनीकी सहायक गगनप्रीत सिंह, कल्स्टर प्रोजैक्ट कोर्डिनेटर, दिनेश कुमार तथा किसान उत्पादक संगठनों के निदेशक आदि मौजूद रहें।