यमुनानगर

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।

यमुनानगर, 22 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। ऑक्सीजन बैड कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए जिला में उपलब्ध हैं। प्रशासन की देखरेख में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में जिला में उपलब्ध है। उपायुक्त लघु सचिवालय के विडियों कांफ्रैस रूम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो काफ्रैसिंग में कोरोना से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दे रहे थे। उपायुक्त ने कोविड-19 से बचाव, रबी फसल खरीद प्रक्रिया सहित जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर में 921 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही ‘होम आईसोलेट किया गया है। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 1066 सक्रिय मरीज हैं जिनमें 27 एक्टिव केस दूसरे जिले व राज्यों के अस्पतालों में दाखिल हैं और 118 मरीज जिला यमुनानगर के अस्पतालों में दाखिल है। उन्होंने बताया कि किसी भी रूप से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से नियुक्त स्वास्थ्य टीमें नियमित संक्रमित व्यक्ति से संपर्क साधते हुए उनके स्वास्थ्य सुधार में सहयोगी बन रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी टीम के साथ कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने, हाथों को निरंतर साबुन से धोने सहित कोरोना वैक्सिनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग नाइट कफ्र्यू की भी सख्ती से पालना प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिला में कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे व बचाव से संबंधित व्यवस्था पर नजर रखे हुए है और इस स्थिति का किसी को भी नाजायज लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई दुकानदार या व्यापारी अनावश्यक रूप से महंगे भाव पर जरूरी वस्तुएं या दवा इत्यादि बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है और यदि कोई दुकानदार आवश्यक वस्तुओं को अधिक दाम पर बेचता है तो संबंधित दुकानदार पर प्रशासन किसी भी रूप से कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करेगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, सीईओ जिला परिषद् नवीन आहूजा, उप सिविल सर्जन डा. बागिश गुटैन, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Twitter