यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 49वें दिन भी रहा जारी

-महिला पीटीआई अध्यापिकाएं अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों व सांसदों को बांधेंगी राखी

यमुनानगर, 2 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 49वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों सुखबीर सिंह, प्रभात कुमार, हरप्रीत सिंह, रमेश शर्मा को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। आज संयोजक शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा ने दिनांक 31 -07- 2020 को जींद में पुलिस ने जो निहत्थे पीटीआई अध्यापकों और महिला अध्यापिकाओं पर निर्दयता पूर्वक लाठीचार्ज किया और अभद्र व्यवहार किया, उसके लिए सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की और रंगी राम जो कि जींद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए, उन्हें सह सम्मान रिहा करने व इन निर्दोष अध्यापकों को जो आज लगातार 49वें दिन से दर दर भटक रहे है उन्हें जल्द से जल्द वापिस नौकरी पर बहाल करने की मांग की। इसके अतिरिक्त घटना को लेकर सभी संगठनों में भारी रोष है। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कल दिनांक 03-08- 2020 को सभी बर्खास्त महिला पीटीआई अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विधायक व सांसदों को राखी बांधी जाएगी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, उप प्रधान योगेन्द्र शर्मा, जगमाल सिंह, दया सिंह, प्रीतम सिंह, दर्शन सिंह, मदनलाल गुरचरण सिंह, राजिंदर कुमार, नवदीप कौर, सुनीता रानी, उषा रानी, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे ।

Twitter
17:11