स्नेह सेवा ट्रस्ट ने स्लम एरिया के 25 बच्चों को वितरित किया स्टेशनरी का सामान व फल – ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कन्हैया साहिब चौक स्थित स्लम एरिया में मनाई महाराणा प्रताप जयंती
यमुनानगर।
स्नेह सेवा ट्रस्ट ने सोमवार को कन्हैया चौक स्थित स्लम एरिया के बच्चों के साथ महाराणा प्रताप जयंती मनाई। इस दौरान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सेन व अन्य ने स्लम एरिया के 25 बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। कॉपी, पेंसिल, रबड़, पेन, फल व अन्य स्टेशनरी सामान पाकर बच्चे खुश नजर आए। इन बच्चों को अध्यापिका सतविंद्र कौर निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से अध्यापिका सतविंदर कौर को भी सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सेन, मायादेवी, मीनू चसवाल, प्रशांत शर्मा, ऐश्वर्या राय, विभा शर्मा, राज सरगम, रीटा आदि ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनसे बातचीत की। उन्हें अच्छी शिक्षा देकर देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। ममता सेन ने बताया कि स्टेशनरी के अलावा उनकी संस्था द्वारा समय समय पर स्लम एरिया में गर्मी व सर्दी के कपड़े वितरित किए जाते है। इसके अलावा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर, मेडिकल चेकअप कैंप व अन्य शिविर लगाए जाते है। जनसेवा व सामाजिक कार्यों में जुटे लोगों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें जनसेवा के कार्य करते रहना चाहिए।