यमुनानगर

युवक ने रास्ते में रोककर युवती के साथ की छेड़छाड़

यमुनानगर, 29 अगस्त(सच की ध्वनि)- शहर के भगत सिंह चैक के नजदीक एक युवक ने रास्ते में रोककर युवती के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। तीर्थ नगर निवासी युवती ने महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाजार गईं थी। जब वह भगत सिंह चैक के नजदीक पहुंची तो इस दौरान उनकी कॉलोनी का ही युवक शुभम भी वहां आ गया। आरोपित युवक ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसके विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Twitter
02:17