शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 75वें भी रहा जारी
यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 75वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों मोती राम, सृष्टि राज शर्मा, वीरेंद्र कुमार व सुनील कुमार को माला पहनाकर बिठाते हुए की गई। आज आशा वर्कर यूनियन ने राज्य सचिव सुनीता देवी की अध्यक्षता में धरना स्थल पर पहुंचकर बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व सरकार के इस राक्षसी रवैए की घोर निंदा करते हुए इन निर्दोष 1983 पीटीआई अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग। राज्य सचिव सुनीता देवी ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिलाया व सरकार को चेताया कि सरकार जब तक इन अध्यापकों को पुनः सेवाओं में नहीं लेती तब इनकी लड़ाई में साथ रहेंगें। इस लड़ाई को जीतने दिलाने का भी विश्वास दिलाया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, सीटू नेता विनोद त्यागी व राम कुमार, सर्व कर्मचारी संघ नेता हरियाणा राजपाल सांगवान, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनखड़, ध्यान सिंह, राकेश कुमार, सतीश कुमार, परमजीत कौर, सुनीता रानी, राकेश कुमार, आशा वर्कर यूनियन जिला प्रधान नीरू बाला, उप प्रधान सुनीता, जिला सचिव कर्मजीत कौर, उप सचिव गुरिंदर कौर, शरीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे ।