यमुनानगर

हरियाणा पावर इंजीनियर्स महासचिव के निलंबन के खिलाफ आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने आज रोहतक में जोनल मीटिंग की और अपने महासचिव केके मलिक के निलंबन के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। सभी हल्कों में गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। उसके बाद कार्य बहिष्कार और बाद में शक्ति भवन पंचकूला में रैली का आयोजन किया जाएगा। बैठक में रोहतक, झज्जर सोनीपत व पानीपत जोनल पदाधिकारियों ने भाग लिया और बैठक को अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने बताया कि बैठक में केके मलिक महासचिव की तत्काल बहाली की मांग की गई। उन्हें एचवीपीएन प्रबंधन ने बिना कोई कारण बताए 30 जुलाई को निलंबित कर दिया गया। महामंत्री के निलंबन से इंजीनियरों का पूरी तरह से मनोबल गिरा है। पुरे हरियाणा मे ऐसी चार बैठकों के बाद आंदोलनात्मक कार्यक्रम की सही तारीखों की घोषणा की जाएगी। आज पहली जोनल बैठक थी और कल दूसरी बैठक कुरुक्षेत्र में होगी।

Twitter
23:44