यमुनानगर

धरने प्रदर्शन को एक महीना हुआ पूरा, नहीं निकला कोई समाधान, धरने को लेकर अगली रणनिति तैयार

यमुनानगर, 24 मई :  थर्मल गेट पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ थर्मल कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन को आज एक महीना पूरा हो गया।

अब तक संघ व एसीएस पावर के बीच कई बार वार्ता होने के बाद भी कोई समाधान निकल कर सामने नहीं आया है। संघ की तरह से धरने को बड़ा रूप देने के लिए संघ द्वारा रणनिति तैयार कर ली गई है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में हरियाणा की जनता को बिजली की किल्लत झेलनी पढ़ेगी। बुधवार को संघ के प्रदेश प्रेस सचिव जसविन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष अश्विनी कश्यप, जिला सचिव राज ठाकुर ने धरना स्थल पर पहुंच कर कर्मचारियों का मनोबल बढाय़ा ।  श्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने जो फैसला लिया है, उसके अनुसार जल्द ही पानीपत प्लांट के कर्मचारी गेट के बाहर धरने पर होंगे , जिसकें चलते तीनों प्लांटो से उत्पन्न होने वाले बिजली बांधित होगी । जिसकी की पीड़ा जनता को, हरियाणा सरकार व थर्मल मैनेजमेंट के अडियल रवैया की वजह से झेलनी होगी। अगर सरकार व मैनेजमेंट चाहता तो कर्मचारियों को इस मकाम पर नहीं जाना पड़ता, लेकिन एसीएस पावर सरकार के सामने नम्बर बनाते हुए यह रवैया अपना रही है और हरियाणा सरकार की बात की जाये तो उनके जनप्रतिनिधियों को भी थर्मल कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है, लेकिन वह भी इस मामले में कोताही बरत रहे है। समाधान तो क्या करवाया जायेगा, उल्टा धरना स्थल पर आकर कर्मचारियों का हाल तक नहीं जाना गया है। कर्मचारियों का तो यह भी कहना है, चुनावों के समय सभी राजनेता बड़ी बडी बाते किया करते थे, जिस हल्के के वह रहने वाले है या जिस स्थाल पर यह प्लांट लगा हुआ है वह भी भाजपा नेता का ही एरिया है। बैशक समाधान ना हुआ हो, लेकिन आने वाले समय में वह इसका उत्तर जरूर देेंगें । आज के धरने की अध्यक्षत अविनाश सैनी व मंच संचालन राजेश कुमार द्वारा किया गया । संघ के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि 30 मई को खेदड, यमुनानगर व पानीपत जिले के उपायुक्तों को प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा। धरना स्थलों से वह मोटरसाइकिलो व पैदल चलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे । यह भी कहा गया कि जब तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम में एक एक कर्मचारी का नाम दर्ज नहीं हो जाता, तक तक दोनों प्लांटों के कर्मचारी धरना स्थल पर बैठे रहेंगे । इस मौके पर अमरजीत, बृज मोहन, धीरज, सन्नी, गोरव, राहुल, विकास, रोबिन, रिंकू, जितेंद्र, मनोज, मिश्रा आदि  उपस्थित रहे।

Twitter
05:04