यमुनानगर

आयुष्मान भारत योजना के 2 वर्ष पूरे होने पर नोडल अधिकारियों की सिविल सर्जन ने ली मीटिंग

यमुनानगर, 24 सितंबर(सच की ध्वनि): आयुष्मान भारत योजना के दो साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर सिविल सर्जन यमुनानगर कार्यालय में एक मीटिंग रखी गई। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने की। इस दौरान डा. अश्विनी अलमादी नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत यमुनानगर व अंजुमन शर्मा इंफारमेशन मैनेजर मौजूद रहे। इस मीटिंग के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी हस्पतालों से आए आयुष्मान मित्रो को संबोधित करते हुए डा. विजय दहिया ने इस योजना के दो साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान आयुष्मान मित्रों का कर्त्तव्य मरीजों के प्रति और भी बढ़ जाता है तथा उन्हे अपना कार्य करते हुए इस महामारी से बचाव के सभी कदम उठाने होंगे जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा आइरिस स्कैनर का प्रयोग। डा. अश्विनी अलमादी ने जिले मे चल रही इस योजना की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाने तथा कोविड के मरीजों का इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण व उपचार करने को कहा। सभी आयुष्मान मित्रों को निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने चिकित्सा संस्थानों में सभी प्रकार के मरीजों व कोविड के मरीजों का पंजीकरण करे और जिला मुख्यालय पर हर महीने रिपोर्ट भेजे। अभी तक कुल 121 लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत कोविड की जाँच व इलाज जिला अस्पताल यमुना नगर मे करा चुके है तथा ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिले के बाकी नए हस्पतालों को इस योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भी किया गया।

Twitter
03:17