क्राइम

दूसरे की जगह एचसीएस की परीक्षा देने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे।

 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे की जगह एचसीएस की परीक्षा देने वाला गिरोह फरीदाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर 76 थाना में केस दर्ज हुआ है। वहीं पर उससे पूछताछ में यमुनानगर में भी परीक्षा देने की बात सामने आई है। मामले की जाँच पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने अपराध शाखा-1 को दी।

                   पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए ईन्चार्ज केवल सिंह, उप निरीक्षक गुरमेज सिंह, राम कुमार, रिषी राम, एएसआई गुरमीत सिंह,मुख्य सिपाही अनदीप सिंह, विमल कुमार की टीम ने आरोपीयान सुनील पुत्र चन्द्र सिंह वासी बामनी वाला थाना कलायत जिला कैथल व पवन कुमार पुत्र रघुबीर सिंह वासी कपिल नगर नजदीक गोल्डन पाम पैलेस जिला कैथल को करनाल से गिरफतार किया। आरोपी पवन डाकघर मे पेस्ट मैन की पद पर है। आरोपी संजय रीतवाल को 4 दिन के रिमाण्ड पर लिया। तीनो आरोपी आपस में दोस्त है पैसे कमाने की चाह ने उनहे ठगी के रास्ते पर ला दिया। आरोपी संजय विधार्थीयों को टयुशन पढाने का काम करता है। पकड़े गए सुनील व पवन को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा और रिमाण्ड पर लेकर आगामी कार्यवाही की जायेगी। टीम ने एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है। पुछताछ के दौरान यह भी पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है। जो लडको से पैसे लेकर उनको अपने झांसा मे फसाकर उनसे पैसे ऐंठते है। जिन्होने ऐसे कई लडको से पैसे लेकर उनकी जगह पेपर दिये है। लेकिन पास नही हुऐ। यह एक ठगी गिरोह है। जिनसे पुछताछ जारी है।

                     ईन्चार्ज ने बताया कि यमुनानगर जिले का एक मुकदमे का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि 21 मई को DCP CENTRAL फरीदाबाद से बजरीया डाक FIR NO ZERO दिनांक 21.09.2023 प्राप्त हुई जिसमे BIO METRIC चैकिंग के दौरान पाया गया कि संजय रीतवाल दिनांक 21 मई को DPS SCHOOL SEC-81 फरीदाबाद मे HCS का EXAM दे रहा था और जिसने इस से पहले भी परीक्षा वर्ष 2021/2022 मे नीरज कुमार रोल न0 246502 पर DAV गर्ल्स कालेज यमुनानगर में परीक्षा दी थी। इस सम्बन्ध में थाना शहर यमुनानगर मे मुकदमा नम्बर 413/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-B, IPC वा SECTION 8(4) OF HARYANA PUBLIC EXAMINATION (PREVENTION OF UNFAIR MEANS) ACT 2021 ( HARYANA ACT NO.25 OF 2021). थाना शहर यमुनानगर में दर्ज किया गया। जिसमे दिनांक 22.05.2023 को संजय रीतवाल पुत्र कर्मपाल वासी गाँव बाता थाना कलायत जिला कैथल को गिरफतार करके 4 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। जो संजय रीतवाल ने पुछताछ के दौरान बतलाया कि सुनील पुत्र चन्द्र सिंह वासी बामनी वाला थाना कलयात जिला कैथल व पवन कुमार पुत्र रघुबीर सिंह वासी कपिल नगर नजदीक गोल्डन पाम पैलेस कैथल ने मेरी जानकारी नीरज वासी कैमला जिला करनाल से करवाई थी और नीरज से हमारी बात HCS का पेपर देने के लिए 5 लाख रूपये मे बात तय हुई थी। सुनील ने 3 लाख रूपये अडवान्स ले लिए थे और 2 लाख रूपये परीक्षा में पास होने के बाद देने बारे तय हुई थी और 1/1 लाख रूपये हम तीनो ने आपस मे बाँट लिए थे। संजय रीतवाल की शिनाख्त पर सुनील पुत्र चन्द्र सिंह वा पवन कुमार पुत्र रघुबीर सिंह को गिरफतार किया गया। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है जो ऐसे लडको से पैसे लेकर उनको  अपने झांसे मे फसाकर उनसे पैसे ऐठते है। जिन्होंने ऐसे कई लडको से पैसे लेकर उनकी जगह पेपर दिये है। लेकिन पास नहीं हुऐ यह एक ठग गिरोह है। जिनसे पुछताछ जारी है।

Twitter