सोमवार को हुई संघ की बैठक में लिया गया फैसला, पानीपत थर्मल भी बैठेगा धरना स्थल पर – अभी तक नहीं निकला कोई समाधान, कर्मचारी कडकती धूप में बैठे धरने पर
यमुनानगर, 23 मई : सोमवार को अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष नरेश बालू की अध्यक्षता में नरवाना (जींद )में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेशाध्यक्ष नरेश बालू ने किया । बैठक में विशेष रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रांत मंत्री एवं संगठन प्रभारी देवीलाल गुराना भी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विषयों एवं मुद्दों पर वार्ता हुई, जिनमें से मुख्य रूप से खेदड़ एवं यमुनानगर में चल रहे धरने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में तय हुआ कि 24 मई 2023 को पानीपत थर्मल कार्यकारिणी द्वारा पानीपत मैनेजमेंट को नोटिस देकर आगामी 1 या 2 दिन में पानीपत थर्मल में धरना शुरू कर दिया जाएगा। धरने को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए प्रदेश सचिव सुरेंद्र जांगड़ा, प्रभारी बलिंदर, वरिष्ठ पदाधिकारी धर्मवीर एवं कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र गुर्जर को जिमेदारी दी गई। इसके साथ दूसरा फैसला लिया गया कि 30 मई को तीनों धरनो से तीनों जिलों के उपायुक्तों को प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें उपायुक्त महोदय के कार्यालय के नजदीक इक_े होकर पैदल प्रदर्शन करते हुए कार्यालय जाया जाएगा एवं धरना स्थलों से मोटरसाइकिलो पर सवार होकर निश्चित स्थान तक पहुंचेगे। इसमें संगठन के नजदीकी जिलो के कार्यकर्ता भी पहुंचेगे और संगठन अपना रोष व्यक्त करेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की सरकार का बडा अजब तमाशा एक तरफ कौशल रोजगार निगम का ढिंढोरा पिटा जा रहा है, दूसरी तरफ जो कर्मचारी कौशल मे शामिल होना चाहते है उन्हें शामिल नही किया जा रहा । संगठन उस व्यवस्था के लिए लड रहा है जो सरकार ने बनाई है। वहीं यमुनानगर थर्मल गेट के बाहर
धरने पर 29वे दिन बैठे कर्मचारियों का हौसला बरकरार है। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव राज ठाकुर ने कहा कि जो भी फैसला संघ द्वारा लिया गया है, उस पर वह खरे उतरेंगे। सरकार व थर्मल मैनेजमेंट के अडियल रवैया से वह अब तंग आ चुके है, जिसकों लेकर उन्हे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अब जल्द ही पानीपत थर्मल प्लांट के कर्मचारी उनके साथ कंधे से कंध मिलकर खड़े रहेगें और वह दिन दूर नहीं है जब थर्मल मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार को मजबूरन उनको कौशल रोजगार निगम में शामिल करना पड़ेंगा । फिलहाल दोनों थर्मल प्लांट के कर्मचारी धरना स्थल पर बैठे हुए है। इस बैठक मे कवंरपाल अंबाला, कोषाध्यक्ष ओमबीर यादव, संगठन मंत्री दिनेश वशिष्ठ, प्रदेश सचिव सुरेंद्र जांगड़ा, विकास ढिल्लों, संदीप, अंबाला प्रैससचिव जसविन्द्र दुहन, सहकोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम विशेष आमंत्रित सदस्य धर्मबीर, सुभाष शर्मा, नरेन्द्र रेढू उपस्थित रहे।