स्मैक सहित युवक काबू
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। हमीदा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शमशेर राणा. एएसआई दिलबाग एएसआई राजकुमार.मुख्य सिपाही कुलदीप पश्चिमी यमुना नहर हमीदा हेड पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वासीम पुत्र सलीम वासी आनंद कॉलोनी हमीदा स्मैक बेचने का काम करता है जो आज भी स्मैक लेकर पश्चिमी यमुना नहर की पटरी की तरफ से आएगा।इस सूचना पर नाकाबंदी शुरू कर दी गई। श्री सुशील कुमार वेटलिफ्टिंग कोच को भी मौका पर बुला लिया। कुछ देर बाद पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जिसको पुलिस पार्टी ने रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम वासीम पुत्र सलीम वासी आनंद कॉलोनी हमीदा बताया। जिसकी श्री सुशील कुमार वेटलिफ्टिंग कोच की निगरानी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर जगाधरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया । आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।