एसडीएम ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण
यमुनानगर, 7 अक्तूबर(सच की ध्वनि): बिलासपुर के एसडीएम भारत भूषण, छछरौली व प्रतापनगर अनाज मंडी का निरीक्षण किया। एसडीएम भारत भूषण ने मंडी में फसल लेकर आए किसानों व मंडी आढ़तियों से बातचीत की। किसानों एवं आढ़तियों ने धान खरीद पर खुशी जाहिर की। एसडीएम भारत भूषण ने बताया कि हरियाणा सरकार आढ़तियों के माध्यम से धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है।
मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में खाद्य आपूर्ति विभाग, हैफेड व अन्य एजेंसी द्वारा खरीद कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है और एजेंसियों ने धान उठान का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर अनाज मंडी में मंगलवार तक 55,432 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। प्रतापनगर व छछरौली मार्केट कमेटी सचिव अवतार सिंह ने कहा कि लदान कार्य शुरू होने से मंडी में जगह की उपलब्धता बढ़ रही है और किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि छछरौली अनाज मंडी में 90,000 क्विंटल व प्रतापनगर अनाज मंडी में 1,22,401 क्विंटल धन की खरीद हो चुकी है।
एसडीएम भारत भूषण ने किसानों से अपील की है कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाएं ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मूल्य मिल सकें, क्योंकि इस वर्ष खरीद कार्य ई-खरीद प्रणाली के तहत खरीद कार्य हो रहा है। जिसके लिए आवश्यक है कि किसान फसल लेकर मंडी में आए तो अपना आधार कार्ड या मोबाईल साथ लेकर क्योंकि गेट पास तभी कटेगा। जब किसान के पास आनलाईन ई-खरीद प्रक्रिया के तहत ओटीपी इन्द्राज होगा। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे मण्डियों से खरीदे गए धान को जल्दी उठाने की व्यवस्था करें ताकि किसान सुविधापूर्ण तरीके से अपनी फसल बेच सके।
उन्होंने कहा कि किसान अनाज मंडी में अच्छी तरह पकी हुई फसल लेकर आए ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि वे मण्डियों में बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वह स्वयं अनाज मण्डियों को दौरा करके खरीद कार्य का जायजा भी लेंगे। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार, अवतार सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सविता, विनोद कुमार, मंडी एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।