नोडल अधिकारी हरप्रीत कौर करेंगी कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेट मरीजों की मॉनिट्रिंग
नोडल अधिकारी हरप्रीत कौर करेंगी कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेट मरीजों की मॉनिट्रिंग
यमुनानगर,11 अगस्त(सच की ध्वनि)- जिलाधीश मुकुल कुमार ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के चलते जिला के कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेट मरीजों की मॉनिट्रिंग के लिए एचसीएस अंडर ट्रेनिंग अधिकारी हरप्रीत कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है व जिला के अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है जो नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के होम आईसोलेट मरीजों की निगरानी उनके घर जाकर करेंगे।
जिलाधीश ने बताया कि होम आईसोलेट मरीजों की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए डयूटी मैजिस्ट्रेटों में जगाधरी के तहसीलदार छोटू राम, सरस्वती नगर के नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार, साढौरा के नायब तहसीलदार भारत भूषण, प्रताप नगर के नायब तहसीलदार तुलसी दास, सहायक श्रम आयुक्त सुमित साहनी, जगाधरी के बीडीपीओ दिनेश शर्मा, छछरौली के बीडीपीओ जोगेश कुमार शामिल हैं, जो समय-समय पर नियमित रूप से घर में आईसोलेट कोरोना मरीजों की निगरानी करके नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।
मुकुल कुमार ने बताया कि इसके अलावा जिला कोविड-19 के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 1950 व स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन न. 9817664700, 9817820600, 981788960 पर भी होम आईसोलेट मरीज अपनी जानकारी देकर स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता प्राप्त कर सकते हैं व मॉनिट्रिंग होगी। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेट मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की पालना अवश्य करें और यदि कोई निर्धारित हिदायतों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।