यमुनानगर

रंजिश के चलते घर में घुसकर परिवार के लोगों पर किया हमला, 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

यमुनानगर, 29 अगस्त(सच की ध्वनि)- गांव दसोरी में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में परिवार के 3 लोग घायल हो गये। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 16 आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव दसोरी निवासी आदिल ने छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके परिवार की कुछ दिन पहले गांव के ही शाहिद व अब्दुल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय अन्य लोगों ने समझाकर मामला शांत करवा दिया मगर उसके बाद से दोनों आरोपित उसके परिवार से रंजिश रखने लगे। आदिल ने बताया कि रंजिश के चलते शाहिद व अब्दुल ने अपने परिवार के अन्य साथियों ताहिर, जाहिद, मुंतजीर, प्रिय, शकील, जाकिर, अख्तर, रसीद, वसीम, फिरोज खान, आवेश, साहिल, अमीर खान तथा दिलसुधा के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर उसके परिवार पर लाठियां व डंडों से हमला कर दिया। हमले में उसका भाई प्रताप, अंकल सुलेमान तथा आंटी इमराना घायल हो गए। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Twitter