टीबी मरीज दमकल कर्मी का रोका वेतन,नही करेंगे बर्दाश्त-गुलशन भारद्वाज
टीबी मरीज दमकल कर्मी का रोका वेतन,नही करेंगे बर्दाश्त-गुलशन भारद्वाज
यमुनानगर-21 मार्च। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन ने संघ कार्यालय दशहरा ग्राउंड में एक आम बैठक की इसकी अध्यक्षता जगाधरी इकाई प्रधान वीरेंद्र धीमान ने की व संचालन इकाई सचिव रिंकु कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव माँगे राम तिगरा व हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन के मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज ने जिले के दमकल विभाग अधिकारियों के अजीब व्यवहार पर चिंता प्रकट करते हुए बताया कि जगाधरी के गुलाब नगर दमकल केंद्र पर कार्यरत एक कर्मचारी जिसको बीते वर्ष दिसम्बर महीने में संक्रमण रोग तपेदिक की बीमारी हो गई थी जिसका इलाज उसने प्राइवेट अस्पताल में करवाया इस बीमारी की वजह से उसे लगभग एक महीना घर रहना पड़ा। कर्मचारी ने एक फ़रवरी को जिस प्राइवेट अस्पताल से अपना इलाज करवाया था उसका मैडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और साथ मे सीएमओ का फिटनैस सर्टिफिकेट लेकर डयूटी जॉइन कर ली लेकिन अधिकारियों द्वारा कर्मचारी के ऊपर झूठी बीमारी का बहाना मारकर छुट्टी लेने का आरोप लगाकर उसका फरवरी माह का वेतन रोक लिया है कर्मचारी को अपना वेतन रुकने से गहरा सदमा लग चुका है और साथ मे विभाग के अधिकारियों की इस तानाशाही को लेकर कर्मचारी के परिवार को भी गहरा धक्का लगा है उन्होंने बताया कि अधिकारियों को चाहिए तो ये था कि कर्मचारी की इस खतरनाक बिमारी में उसे सात्वना देते उल्टा उसका वेतन रोककर उसके ऊपर बहुत बड़ा जुल्म ढाया है जोकि बर्दाश्त से बाहर है हालांकि यमुनानगर के मौके के फायर अफसर नरेंद्र यादव का तबादला 20 मार्च को गुरुग्राम में हो चुका है अब यहाँ का चार्ज अंबाला के फायर अफसर के पास है जब इनसे कर्मचारी के वेतन को लेकर फोन पर बात हुई तब इन्होंने साफ मना कर दिया कि मेरे को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। संघ नेताओं ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कर्मचारी का अगर जल्द ही वेतन जारी नही हुआ तो नगरपालिका व जिला के सभी दमकल केन्द्रो के कर्मचारी मुख्य दमकल केंद्र इंडस्ट्री एरिया में इकट्ठा होकर आंदोलन का आगाज करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।मीटिंग में उक्त के अलावा अग्निश्मन से संगठन सचिव संतोष कुमार, जिला कैशियर विजेंदर सिंह,नगरपालिका से इकाई प्रधान पपला व स्वास्थ्य से जिला प्रधान विजय कुमार उपस्थित रहें।