अवैध शराब की 24 बोतल व 196 पव्वे बरामद
यमुनानगर, 4 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार जिले में नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है। दिनांक 03.08.2020 को चौकी अर्जुन नगर में तैनात एएसआई ओमप्रकाश मुख्य सिपाही इम्तियाज अली, मुख्य सिपाही संदीप जिंदल करियाना स्टोर् जैन एवेन्यू कॉलोनी के पास मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की वीरेंद्र कुमार नंदा पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र वासी दर्शन नगर जगाधरी जो कि अवैध शराब तस्करी का काम करता है आज भी अपनी कार HR02-T-3100 मॆ अवैध शराब लेकर पीर भट्ठा सावनपुरी की तरफ आएगा। इस सूचना पर पीर भट्ठा सावन पुरी के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक कार आती दिखाई दी जिसको रोककर पूछताछ की तो कार चालक ने अपना नाम विरेंद्र कुमार नंदा पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र बताया। कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की में से अवैध देसी शराब की 24 बोतल 4 पेटी पव्वा कुल 192 पव्वे शराब बरामद हुई। बरामद शराब का कोई लाइसेंस व परमिट ना दिखा सका। आरोपी विरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सेक्टर-17 हुडा में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी कड़ी में थाना छछरौली की पुलिस ने आरोपी गुरनित सिंह उर्फ दीनू वासी गांव जटेङी थाना छछरौली के कब्जे से अवैध देसी शराब की 12 बोतल बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना छछरौली में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
