शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 52वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 5 अगस्त (सच की ध्वनि)-
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 52वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत
संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों संजय मोर, नवीन कुमार, रमेश कुमार, करनैल सिंह को माला पहना कर बिठाते हुए की गई। आज
जेबीटी एचटेट पास संगठन के
सदस्यों ने प्रधान प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में धरना स्थल पर पहुँचकर बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को समर्थन दिया। इसके पश्चात धरना अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा व जन शिक्षा अधिकार मंच संयोजक जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि सरकार इन अध्यापकों को कोरोना महामारी के चलते सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर कर रही है। सरकार को इनकी जान व परिवारों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इसके चलते प्रदेश में जो अशांति फैल रही है उसके लिए सरकार स्वयं जिमेदार है। सरकार को चाहिए कि इन निर्दोष अध्यापकों की सुध लेकर इन्हें जल्द ही बहाल करके इनके परिवारों को उजड़ने से बचाना चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनखड़, राजपाल सांगवान, महिपाल सोढे, प्रवेश परोचा, जोत सिंह, बृज पाल, रोशन काम्बोज, राजेश पोसवाल, प्रीतम सिंह, संजय काम्बोज, उषा रानी, सुनीता रानी मौजूद रहे।


