कूड़ा घर को समाप्त कर सेल्फी प्वाइंट बनाने का कार्य शुरू करवाने पर समाजसेवियों ने निगमायुक्त को आभार जताया
कूड़ा घर को समाप्त कर सेल्फी प्वाइंट बनाने का कार्य शुरू करवाने पर समाजसेवियों ने निगमायुक्त को आभार जताया
सच की ध्वनि । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद,। शहर को कूड़ा मुक्त करने के एवं कूड़े डालने के स्थान को सुन्दर सेल्फी प्वाईंट बनाने की कड़ी में एन.एच.पांच स्थित सलूजा पैट्रोल पम्प के पीछे बने कूड़े डालने के स्थान को सुन्दर सेल्फी प्वाईंट बनाया जाएगा। जिसको लेकर प्रमुख समाजसेवी परविन्दर राजपाल ने नगर निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवास का उनके कार्यालय पर जाकर बुक्के देकर धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रमोद माटा, जगदीश भाटिया, पवन खन्ना, सुभाष गांधी आदि मौजूद थे।
समाजसेवी परविन्दर राजपाल पिछले दो सालों से एन.एच. पांच के सभी कूड़े प्वाईंट(खत्ता) पर लोगों से कूड़ा न फैंकने की अपील करते है। जिसके बाद श्री राजपाल ने इन कूड़ा घरों को समाप्त कर सुन्दर सेल्फी प्वाईंट बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के मीडिय़ा सलाहकार राजीव जेटली व नगर निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवास को मुलाकात कर चुके थे। उन्हीं की मेहनत के चलते के.एल.मेहता दयानन्द कालेज के सामने सुन्दर सेल्फी प्वाईंट कूड़ा घर समाप्त करने के बाद बनाया गया था। आज सलूजा पैट्रोप पम्प के पीछे कूड़ा घर को समाप्त कर दूसरा सेल्फी प्वाईंट बनाने का काम शुरू हो गया है। काम शुरू होने के बाद समाजसेवी परविन्दर राजपाल ने साथियों के साथ नगर निगम आयुक्त कार्यालय पहुंचे और निगमायुक्त मोना ए श्रीनिवास का बुक्के देकर आभार जताया।
श्री राजपाल ने कहा कि शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए निगम प्रशासन के इस कदम से सभी शहर वासी सराहना कर रहे है ताकि फरीदाबाद शहर कूड़ा मुक्त होकर सुन्दर और स्वच्छ दिख सकें।
इस मौके पर श्री राजपाल ने विधायक सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के मीडिय़ा सलाहकार राजीव जेटली, फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी एडवोकेट सहित सभी का आभार जताया है।