रिटायर्ड कर्मचारी का घर जाकर मनोबल बढ़ाया
रिटायर्ड कर्मचारी का घर जाकर मनोबल बढ़ाया
यमुनानगर, 13 अगस्त (सच की ध्वनि)- पंजाब नेशनल बैंक की मैनजेमेंट ने वाइपी सेठी रिटायर्ड मुख्य प्रबन्धक (89 साल) को उनके घर जाकर पुष्प माला दी क्योकि 67 साल पहले 13 अगस्त 1953 को आज ही के दिन इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी जॉइन की थी और इतने उतार चड़ाव देखने के बाद बैंक से रिटायर हुए।
सुनील चावल जिला अग्रणी प्रबन्धक और सुशील कटारिया जनरल सचिव अधिकारी वर्ग ने उनके घर जाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सुनील चावला ने कहा कि हम तो आपसे कुछ सीखने आये है क्योंकि जो अपने 67 साल पहले पौधा लगाया था, वह अब विशाल पेड़ बन चुका है, हमे भी कुछ गुरुमंत्र दीजिए क्योंकि आप जो भी हमे सुझाव देंगें वो हमारे लिए मार्ग दर्शक हांेगें। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक मॉडल टाउन यमुनानगर मुकल गुप्ता और मुख्य प्रबंधक यमुनानगर सुनील गुप्ता उपस्थित रहे। वाईस चैयरमेन आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन आरके वोहरा ने बैंक मैनजेमेंट का धन्यवाद किया कि 89 साल के हमारे रिटायर्ड साथी का घर जाकर मनोबल बढ़ाया। इससे पहले भी मैनेजमेंट 75 साल से ऊपर वालो को घर मे ही नए साल के कलेंडर और डायरी देकर आये थे।