विश्व प्राथमिक उपचार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया
यमुनानगर, 12 सितम्बर(सच की ध्वनि)- हुड्डा सेक्टर में स्थित रेडक्रास भवन में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुकुल कुमार उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस समिति ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में काफी लोगा सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते है। प्राथमिक उपचार समय पर न मिलने के कारण उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय रहते प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टर तक पहुंचाया जाए तो घायल व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की जानकारी हो इसलिए प्रशिक्षण लेना चाहिए, जिससे वह हादसे के समय घायल की मदद कर सकें। इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस की सेंट जॉन शाखा फस्र्ट ऐड एवं होम नर्सिंग समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन करती रहती है। प्राथमिक उपचार में निपुण व्यक्ति ही घायल व्यक्ति की प्राणों की रक्षा कर सकता है। इसलिए सभी व्यक्तियांे को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए। संस्था के जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोना, ऐल्कहॉल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग करना, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि उपायों को अपनाकर स्वयं व अपने परिजनों को बचा सकते है। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आरोग्य सेतु एप्प के लाभ बताते हुए डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी शीशपाल सिंह सोही, विजय कुमार, राज कुमार, नरेश कुमार, बलवान सिंह, कंवरपाल, जसबीर सिंह लेखाकार टी.आई. प्रोजेक्ट, वीरेंदर कुमार और रविंदर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।