शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 77वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 30 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 77वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों सुंदर लाल, रमेश कुमार, मोती राम व करनैल सिंह को माला पहनाकर बिठते हुए की गई। आज राम स्वरूप शर्मा व प्रीतम सिंह ने सरकार की हठधर्मिता के लिए सरकार की निंदा की और सरकार से निर्दोष 1983 पीटीआई अध्यापकों की पुनः बहाली की मांग की। जिससे इनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, राम प्रसाद शास्त्री, नायब सिंह, राकेश कुमार, प्रीतम सिंह बालियान, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा नेता राजपाल सांगवान, मदन लाल, रोशन काम्बोज, सुनीता रानी, अनुरोध कुमार, दर्शन लाल और रविन्द्र राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।