हरदीप सिंह को सर्वसम्मति से एटक का जिला अध्यक्ष बनाया गया
यमुनानगर, 30 अगस्त (सच की ध्वनि)- ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष वरयाम सिंह ने की। मीटिंग में सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्ण लाल गोंद्वाल को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई व उनके आदर्शो व विचारांे को सांझा किया गया। इस अवसर पर सर्वसहमति से हरदीप सिंह(पंजाब एंड सिंध बैंक) को एटक का जिला अध्यक्ष और राम शरण चणालिया को जिला कौंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए वायदों की वायदा खिलाफी की निंदा की गई व नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई। नौजवानों के साथ सक्षम योजना के नाम पर की जा रही खिलवाड़ की भी निंदा की। इस मौके पर हरभजन सिंह संधू, जसबीर सिंह, धर्मपाल टप्पर वाल, मेहरबान, विजय पाल, विपिन बरार व कार्यकारणी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।