ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया
ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया
बिलासपुर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- जिला यमुनानगर की ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के दौरान स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य तेजिंद्र सिंह तेजी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय दाहिया द्वारा की गई। जिसमें तेजिंद्र सिंह द्वारा उपस्थित डॉ पंचायत सदस्यों और स्वच्छता कर्मियों एव खुर्शीद अहमद चिराग सहगल के साथ सफाई अभियान चलाया व स्वास्थ्य केंद्र को सेनिटाइज किया। उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता के बारे में जन आंदोलन बंनाने का आह्वान किया और स्वच्छता टीम सदस्यों, सरपंचांे, ग्राम सचिव और स्वच्छताग्रही को सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए यह स्वच्छता अभियान पूरे जोर-शोर चलाने बारे एवं गांव को ओडीएफ प्लस बनाने बारे जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया व लोगों को स्वच्छता का शुभ संदेश दिया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बिलासपुर बलराम पंचायत अधिकारी विजयंत नेहरा, मुनीश सैनी, भूपेन्द्र सिंह सहित स्वच्छता टीम स्वच्छताग्रही व स्वच्छता प्रेमियों से आह्वान किया कि जिस प्रकार आपने इस जिले को ओडीएफ किया था अब ओडीएफ प्लस करना है ताकि जिला यमुनानगर देशभर में अव्वल रहे व इस अभियान के आज के शिड्यूल अनुसार आज के कार्यकम अनुसार सरकारी हस्पताल की सफाई व सेनिटाइज करना है जिससे लोगांे को स्वच्छता का लाभ मिल सके व स्वच्छता के लाभों से अवगत कराते हुए बताया कि आज हमंे जागरूक होने की जरूरत है। आज वातारण के लिए सभी मिल जुल कर प्रयास करें। जिससे वातावरण शुद्ध हो सके।