नगर निगम हर वार्ड में चलेगा विशेष सफाई अभियान, मेयर ने खुद सफाई कर की शुरूआत
मेयर ने कस्सी चलाकर नालियों से निकाली गंदगी, लोगों को किया जागरूक
बुधवार को वार्ड नंबर चार व वीरवार को वार्ड नंबर दस में चलाया जाएगा सफाई अभियान
यमुनानगर, 29 सितंबर(सच की ध्वनि): अपना शहर साफ, स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बने इसके लिए नगर निगम सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाएगा। जिसके तहत वार्ड की हर कॉलोनी, हर गांव व हर गली को पूरी तरह साफ किया जाएगा। अछूते एरिया में भी नगर निगम का झाडू लगेगा। नालियों में जमी गंदगी को पूरी तरह से साफ किया जाएगा। मंगलवार को इस अभियान की नगर निगम मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा रोड की नालियों से खुद गंदगी निकालकर शुरूआत की। मेयर चौहान ने सफाई कर्मचारियों व दरोगाओं का हौंसला बढ़ाया।
मेयर मदन चौहान ने खुद कस्सी से नालियों की गंदगी को बाहर निकाला और स्वच्छता का संदेश दिया। उनके साथ सीएसआई अनिल नैन, पार्षद संजीव कुमार, एसआई गोविंद व अन्य ने भी सफाई की। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हर वार्ड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। हर वार्ड की हर कॉलोनी, हर गांव व गली का चकाचक किया जाएगा। बुधवार को वार्ड नंबर चार और वीरवार को वार्ड नंबर दस में सफाई अभियान की शुरूआत की जाएगी। मेयर चौहान ने कहा कि हमारा शहर सुंदर और स्मार्ट बने, इसके लिए शहरवासियों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कचरा, पॉलिथीन व अन्य पदार्थ नालियों में न फेंके। कचरा डालने के लिए नगर निगम की ओर से रखे गए डस्टबिन का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वच्छता सैनिक (सफाई कर्मचारी) का हौसला बढ़ाना चाहिए।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि सफाई अभियान में सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर, एएसआई, सफाई दरोगा, नाला टीम व सफाई कर्मचारी मिलकर काम कर रहे है। हर वार्ड को बिलकुल साफ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान नगर निगम न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगा, अपितु लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित बनाते हुए उनसे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील भी करेगा। इस अभियान के दौरान शहर के हर वार्ड, गली कूचों की पूरी तरह से सफाई की जाएगी, जिसके तहत निगम पार्षद अपने अपने वार्डों में सफाई अभियान को पूरी तरह से गति देंगे, ताकि शहर पूरी तरह से स्वच्छ एवं सुंदर लग सके। मौके पर पार्षद संजीव कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद, एडवोकेट जोगिंद्र भारती, हरीश, संतर पाल, नीरज, मनोज धीमान, रमेश, धीरज मिश्रा, नरेश, अनिल, अरविंद पाल, रामकुमार पाल आदि मौजूद रहे।