यमुनानगर

अमृतवाणी ग्रंथ सभी वेदों का सार है: अश्वनी बेदी

-तीन जरूरतमंदों को सुनने की मशीनें दी

यमुनानगर, 30 अगस्त (सच की ध्वनि)- तेजली रोड पर स्थित श्री राम शरणम् में परम पूज्य स्वामी सत्यानंद महाराज और प्रेम महाराज की कृपा से सप्ताहिक अमृतवाणी सत्संग हुआ। जिसमें सुमति व शालिनी ने अमृतवाणी का पाठ किया, उसके बाद भक्ति प्रकाश ग्रंथ से मुद्गल मुनि प्रकरण का पाठ किया गया। इस पावन अवसर पर रेनू दुग्गल ने बहुत ही सुंदर भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अश्विनी बेदी महाराज ने अपने संदेश में सबको प्रेरणा दी कि हम सबकों अमृतवाणी ग्रंथ का पाठ करने के साथ-साथ अमृतवाणी के शब्दों को अपने अंदर उतारना चाहिए। अमृतवाणी को अपने जीवन में, आचरण में, व्यवहार में लेकर आना चाहिए। जब तक हम उन शब्दों का मनन करते हुए उन्हें अपने अंदर नहीं उतारेंगें और उन शब्दों पर चलने की कोशिश नहीं करेंगें, तब तक हम अपने जीवन को सफल नहीं बना सकते। सत्संग के पश्चात श्री राम शरणम् के साधक अरुण कुमार के प्रयासों से व रेड क्रॉस के सहयोग से तीन जरूरतमंद व्यक्तियों को संजय गर्ग, संजीव गलहोत्रा और अरुण कुमार के द्वारा सुनने की मशीन दी गई।

Twitter
03:12