आज के अंतरिम बजट में युवा लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने का निर्णय बहुत ही अच्छा है : डॉक्टर सुरेश अरोड़ा (पूर्व प्रधान आईएमए फरीदाबाद)
आज के इंटरिम बजट में युवा लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने का निर्णय बहुत ही अच्छा है : डॉक्टर सुरेश अरोड़ा (पूर्व प्रधान आईएमए फरीदाबाद)
सच की ध्वनि । रिपोर्ट अजय वर्मा ।आशा वर्करस और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान स्कीम में जोड़ने से अब उन्हें भी मुफ़्त स्वास्थ्य सेवायों का लाभ मिलेगा। किंतु सरकार को ईलाज करने वाले अस्पतलों का भी ख्याल रखना चाहिए। पैकेज रेट्स को तुरन्त बढ़ाना चाहिए, और जिन लाभकर्मी मरीजों का इलाज हो गया है,उनकी पेमेंट जल्दी करनी चाहिए और भुगतान में कटोतियां नहीं करनी चाहिए, जिससे अस्पताल वाले बिना नुकसान के मन लगा कर काम करें।
नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय भी अच्छा है, परंतु इन कॉलेजो में फैकल्टी का इंतजाम भी होना चाहिए, नहीं तो पढ़ाई की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी।
डॉक्टर सुरेश अरोड़ा
पूर्व प्रधान आईएमए फरीदाबाद