प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित एक काबू
यमुनानगर, 04 नवम्बर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार काम करते हुए एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहरुख खान असगर वासी सरांवां थाना साढौरा, जो नशीली दवाएं बेचने का काम करता है। आज भी अपने गांव से नशे की दवाइयां लेकर इंडस्ट्रीयल एरिया यमुनानगर नजदीक सब्जी मंडी से होता हुआ मच्छी मार्केट में किसी को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने आ रहा है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, एएसआई रणवीर सिंह, मुख्य सिपाही रजिंदर कुमार, सिपाही संदीप कुमार शामिल किए गए। पुलिस टीम ने तिकोनी पार्क सब्जी मंडी के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। प्रवीण कुमार एथलेटिक कोच को मौका पर बुला लिया। कुछ देर बाद एक शख्स आता दिखाई दिया जिसको रोककर प्रवीण कुमार एथलेटिक कोच की निगरानी में तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 600 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिन्होंने आकर पकड़ी गई दवाइयों की जांच की और बताया कि इन दवाइयों को इतनी भारी मात्रा में लाने वाले जाने पर प्रतिबंध है।आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए युवक इन कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपील किया कि कोई भी इस प्रकार के कैप्सूल न ले। केवल डॉक्टर की परामर्श के बाद ही ली जाए।