अवैध देसी कट्टे सहित आरोपी काबू
यमुनानगर, 04 नवम्बर(सच की ध्वनि):
इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी किअनाज मंडी जगाधरी मे एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। उप निरीक्षक जसवीर सिंह, एएसआई जसवीर राणा, सिपाही पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसकी पहचान राजेश कॉलोनी जगाधरी निवासी सागिर पुत्र अख्तरअली के नाम से हुई। जिसके खिलाफ थाना सेक्टर-17 हुडा जगाधरी में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।