जिला उपायुक्त ने जिलावासियों को दीपावली व निकट भविष्य में आ रहे त्योहारों की बधाई दी
-जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं का मूलमंत्र अपनाने की अपील की
यमुनानगर, 3 नवम्बर: उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला वासियों को दीपावली व निकट भविष्य में आ रहे सभी त्यौहारों की मुबारकबाद दी। उन्होंने जिला के सभी परिवार के लोगों की बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।
उपायुक्त ने कहा कि जैसा कि आप सभी जिलावासियों को ज्ञात है कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना बीमारी कोविड-19 से प्रभावित है। राहत कि बात है कि कोरोना का प्रभाव पहले से काफी कम हुआ है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर घट रही है, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस समाप्त नहीं हुआ है और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इंग्लैण्ड, बैल्जियम सहित विश्व के कुछ देशों व दिल्ली में कोरोना के दूसरे चरण का प्रभाव बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। हम सभी को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.30 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी ने देश वासियों को जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, का मूलमंत्र दिया है। इसलिए सभी नागरिक जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग अवश्यं करें। त्यौहारों के दिनों में बाजारों व आम भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। दो गज की दूरी बनाए रखें। समय-समय पर साबुन या सैनिटाईजर से हाथ साफ करें। बुखार, खांसी या साँस लेने में तकलीफ होने की स्थिती में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। सभी के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को पराजित किया जा सकता है। जब तक वैक्सीन बने तब तक सर्तकता बरतना जरूरी है।