चोरी की बाइक सहित युवक काबू
यमुनानगर, 04 नवम्बर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार काम करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने 4 साल पहले चोरी हुई बाइक को एक चोर से बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज उपनिरीक्षक मैहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक पर शादीपुर मोड़ पर घूम रहा है। इस सूचना केआधार पर उप निरीक्षक मोहन विपिन, संजीव, राजू राणा की टीम का गठन किया गया। टीम ने शादीपुर मोड़ पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। युवक से रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान रायपुर निवासी नसीम के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक 16 अक्टूबर, 2016 को रादौर रोड से चोरी की गई थी।