यमुनानगर

स्वच्छता की मशाल सभी में पैदा होनी चाहिए: गांधी

गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में एनसीसी यूनिट 14 बटालियन की ओर से चलाई गई स्वच्छता ड्राईव

यमुनानगर, 14 दिसंबर(सच की ध्वनि): संतपुरा स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में एनसीसी यूनिट 14 बटालियन की ओर से स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। इसके तहत कॉलेज के एनसीसी कैडेटस द्वारा कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एनसीसी ऑफिसर डॉ. गीतू खन्ना द्वारा स्वच्छता पर विशेष चर्चा भी की गई। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ. वरिन्द्र गांधी ने कहा कि स्वच्छता की मशाल सभी में पैदा होनी चाहिए। जो परिवर्तन हम दुनिया में देखना चाहते हैं वह सबसे पहले हमें अपने आप में लागू करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बीमारियों की रोकथाम में हाथों की स्वच्छता पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज की कार्यकारी डॉ. मधु कपूर ने कैडेटस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता से रहने पर होने वाले फायदों को बताया। उन्होंने कोरोना काल में सामाजिक दूरी एवं मास्क जरूरी का भी संदेश दिया। इस मौके पर कैडेट सुभानी, नंदनी, शशी, सोनिया, मनदीप सहित समस्त कैडेटस मौजूद रहे।

Twitter