रेलवे भी बने और अधिक चाइल्ड फ्रेंडली, चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ आयोजन रेलवे स्टेशन पर।
आज चाइल्ड लाइन से दोस्ती मुहिम के तहत चाइल्ड लाइन 1098, यमुनानगर की टीम जी आर पी व आर पी एफ पुलिस यमुनानगर जगाधरी ने बाल शोषण ,बाल भिक्षावृत्ति ,बाल यौन शोषण आदि विषयों पर एक जन जागरूकता अभियान का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने लोगों को जागरूक किया कि रेल यात्रा के दौरान भीख मांगने वाले बच्चों को आप भीख न दे ऐसा करने पर आप बच्चों की मदद करने की बजाय उन्हें सामाजिक बुराई की तरफ धकेल देते हैं ऐसा करना कानूनन जुर्म है उन्होंने लोगों को बताया कि जब भी कोई बच्चा आपको भीख मांगता व बाल मजदूरी करता कहीं पर भी दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दे ताकि बच्चे को इस प्रकार से शोषित होने से बचाया जा सकता है। इस दौरान मंडल बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने लोगों को कहा कि रेल यात्रा के दौरान मुसीबत में फंसे किसी भी बच्चे की जानकारी आप जी आर पी , आर पी एफ पुलिस या चाइल्ड लाइन 1098 पर किसी भी समय दे सकते है। इस तरह से आपकी मदद से उस बच्चे तक सभी प्रकार की मदद पहुंचाई जाएगी जिनकी उनको आवश्यकता है।उन्होंने लोगों को मास्क पहनने व यात्रा के दौरान उचित दूरी भी बना कर रखने के लिये प्रेरित किया। चाइल्ड लाइन की निर्देशिका डॉ अंजु वाजपेई ने कहा कि हम सभी को और अधिक चाइल्ड फ्रेंडली बनाकर बाल भिक्षावृत्ति व बाल मजदूरी जैसे असामाजिक कृत्यो से मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर मंडल बाल अधिकारी मनीषा खन्ना जी ने चाइल्ड लाइन टीम के साथ सभी को मास्क वितरित किए। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम से सुमित , हनी, अनिता शर्मा मौजूद रहे।