यमुनानगर

हर छात्रा को प्राथमिक उपचार की बेसिक नॉलेज होना जरूरीः डॉ सुरिंद्र कौ

हर छात्रा को प्राथमिक उपचार की बेसिक नॉलेज होना जरूरीः डॉ सुरिंद्र कौर  

यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज यूथ रेडक्रास सेंटर व जिला रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक उपचार व डिजास्टर मैनमेंट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रेडक्रास के जिला ट्रेनिंग ऑफिसर शशि भूषण मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व यूथ रेडक्रास सेंटर को-ऑडिनेटर रितिका भोला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रेडक्रास की जिला प्रोजेक्ट मैनेजर सुमिता शर्मा, प्रोग्र्राम ऑफिसर शीशपाल सिंह व मोनिटरिंग ऑफिसर जसबीर सिंह मौजूद रहे।
शशि भूषण ने कहा कि सभी छात्राआंे को प्राथमिक उपचार के बारे में बेसिक नॉलेज होना बेहद जरूरी है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना के समय सबसे पहले प्राथमिक उपचार देना जरूरी है। एक्सीडेंट के दौरान मरीज को किस प्रकार से उठाना है, ब्लीडिंग कंट्रोल के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बर्न सेफ्टी के तरीकों को भी विस्तार से समझाया। किसी भी प्रकार की आग लगने पर उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है, इसके बारे में भी प्रैक्टिकल नॉलेज दी। उन्होंने बताया कि हाथ व पांव जलने पर सबसे पहले ठंडा पानी डालना चाहिए। हाथ व पांव में बंधी चीजों को निकाल देना चाहिए। हार्ट अटैक आने पर सीपीआर किस प्रकार से दिया जाना चाहिए, इसकी भी प्रैक्टिल नॉलेज प्रदान की।
साथ ही उन्होंने प्राकृतिक व अप्राकृतिक आपदा आने पर किस प्रकार से बचाव करना है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूकंप आने की स्थिति पर खुली जगह पर चले जाना चाहिए। भूकंप के समय अगर कोई घर या बिल्डिंग के अंदर है, तो दीवार का सहारा लेकर बाहर आना चाहिए। बिल्डिंग में होने पर भगदड की स्थिति से बचना चाहिए।
डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि आज के समय में सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार व प्राकृतिक आपदा से बचाव की नॉलेज होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे आपने आसपास के क्षेत्र में लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिया व ज्योति वर्मा ने सहयोग दिया। 

Twitter
12:17