यमुनानगर

किसानों की सरसों की फसल और गेहूं की फसल खरीद के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

हरियाणा भाजपा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसाने की सरसों की फसल व गेहूं की फसल की खरीद के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, हरियाणा सरकार द्वारा किसान भाइयों की सहायता के लिए उनकी 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है , हरियाणा के किसानों को फसल मुआवजे के तौर पर भी देश भर में सबसे ज्यादा मुआवजा हरियाणा सरकार ने ही प्रदान किया है, भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,मेरी फसल मेरा ब्यौरा से भी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है,कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि अनाज मंडियों में सरकारी एजेंसीयों द्वारा एमएसपी पर खरीदी जाने वाली फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने का इंतजाम कर लिया गया है, भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर रहती है

Twitter